जबलपुर। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद द्वारा आयोजित प्रथम अंतरक्षेत्रीय विद्युत महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब इंदौर क्षेत्र ने जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में इंदौर ने केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर को 12 रनों से पराजित किया। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि और परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने विजेता व उपविजेता टीमों को चलित शील्ड प्रदान की।
फाइनल मैच का रोमांच, किया शानदार प्रदर्शन
खिताबी मुकाबले में इंदौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 84 रन बनाए। इंदौर की ओर से नीरू ने 48 और सुमिती ने 14 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जबलपुर की टीम धीमी बल्लेबाजी और खराब क्षेत्ररक्षण के कारण पिछड़ गई और 8 ओवर में 72 रन ही बना सकी। जबलपुर की मनीषा झारिया 39 रन बनाकर नाबाद रहीं। व्यक्तिगत पुरस्कारों में इंदौर की रिंकी को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया। जबलपुर की मनीषा झारिया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और अनुपमा तिवारी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित की गईं, जबकि इंदौर की नीरू को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार मिला।
सिंगाजी ताप विद्युत गृह को तीसरा स्थान
तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया (खंडवा) ने जबलपुर क्षेत्र को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। जबलपुर क्षेत्र ने पहले खेलते हुए 34 रन बनाए थे, जिसे खंडवा की टीम ने शीलू (17 रन) और निकिता (11 रन) की पारियों की मदद से बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। लीग मैचों के दौरान भी इंदौर का दबदबा रहा, जहाँ रिमी और नीरू की पारियों के दम पर उन्होंने जबलपुर को हराया था। आयोजन में अंपायर की भूमिका सुबोध धांडे, अनिल शर्मा, संदीप बर्मन ने निभाई और पवन पटेल स्कोरर रहे।

