जबलपुर/कटनी। पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल के अंतर्गत कटनी-सिंगरौली रेलखंड के शंकरपुर भदौरा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को ग्रामीणों ने 3 घंटों तक रेल संचालन को रोक कर रखा था, जिससे पमरे मुख्यालय से लेकर रेलवे बोर्ड तक हड़कम्प मचा रहा। माना जा रहा है कि रेल प्रशासन व उसका खुफिया तंत्र ग्रामीणों के आक्रोश व आंदोलन के इतने बड़े स्वरूप को समझने में पूरी तरह नाकाम रहा. अब रेल प्रशासन आंदोलनकारियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रहा है.
बताया जाता है कि प्रदर्शनकारियों का आक्रोश उस समय फूट पड़ा, जब लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई। शंकरपुर भदौरा स्टेशन स्थित लेवल क्रॉसिंग गेट क्रमांक 67/सी पर ग्रामीणों ने रेल रोको आंदोलन कर करीब तीन घंटे से अधिक समय तक रेल यातायात बाधित कर दिया। इस दौरान अप और डाउन दोनों लाइनों पर कई ट्रेनें प्रभावित रहीं।
यह आंदोलन शंकरपुर भदौरा निवासी आनंद सिंह उर्फ ददुआ के नेतृत्व में किया गया। आंदोलन में बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण शामिल हुए। आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगें गाड़ी संख्या 11651/11652 सिंगरौली-जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी का शंकरपुर भदौरा स्टेशन पर एक मिनट का स्टापेज दिए जाने और स्टेशन पर नियमित स्टेशन मास्टर की नियुक्ति से जुड़ी थीं। ग्रामीणों का कहना था कि स्टेशन होने के बावजूद यहां कई आवश्यक सुविधाओं का अभाव है, जिससे आम यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।
पहले शांतिपूर्वक धरने पर बैटे, फिर हुए उग्र
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे आंदोलनकारी लेवल क्रॉसिंग गेट के पास शांतिपूर्ण गांधीवादी तरीके से धरने पर बैठ गए। इससे पूर्व ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर एसडीएम कुशमी (जिला सीधी) को ज्ञापन सौंप चुके थे, लेकिन जब समय रहते मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। धरने की सूचना मिलते ही थाना मड़वास और कुशमी का पुलिस बल, जीआरपी जबलपुर, कटनी व सिंगरौली के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया। आंदोलनकारियों की स्पष्ट मांग थी कि जबलपुर से कोई वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर आए, ज्ञापन ले और लिखित आश्वासन दे। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने मौखिक समझाइश दी, लेकिन आंदोलनकारी लिखित आश्वासन पर अड़े रहे।
रेल प्रशासन ने दर्ज कराई एफआईआर
वहीं रेल प्रशासन ने अपना पक्ष जारी करते हुए कहा है कि शंकरपुर भदौरा स्टेशन पर दिनांक 28.01.26 को रेल रोकने के आरोप में 11 लोगों के विरुद्ध नामजद एवं अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध रेल प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें रेलवे एक्ट की धारा 174/2 और धारा 147 के अंतर्गत आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा कार्यवाही की जाएगी।
