पांच माह से फरार पांच हजार का ईनामी भाजयुमो का मंडल अध्यक्ष गिरफ्तार, साथी पहले पकड़े जा चुके

जबलपुर। एमपी के जबलपुर में पांच माह से फरार पांच हजार रुपए के ईनामी भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष राकेश आर्मो को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राकेश आर्मो घटना के बाद से पुलिस को चकमा देते हुए लगातार फरार चल रहा था, पुलिस ने आरोपी के पास से एक स्कार्पियो भी बरामद की है। बरगी पुलिस द्वारा भाजयुमो मंडल अध्यक्ष के सभी दोस्तों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। 
                                 पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जबलपुर के घमापुर क्षेत्र में रहने वाले शरद यादव का 17 अगस्त 2015 को जन्मदिन था, वह अपने साथी आशुतोष नाथ, अभिलाष चौधरी, विष्णु रजक, राहुल पाठक के साथ एसएसबी रिसोर्ट पहुंचकर पार्टी कर रहे थे। इस दौरान अभिलाष के घर से कॉल आया तो वह रिसोर्ट से बाहर आकर बात करने लगता है। थोड़ी देर बाद अभिलाष ने सिगरेट जलाई और पीने लगा। इस दौरान बरगी नगर निवासी अंकित पटेल साथी राजेंद्र पटेल ने सिगरेट मांगी, जिसपर अभिलाष ने मना कर दिया, इस बात को लेकर विवाद हो गया। राजेंद्र पटेल ने भाजयुमो के बरगी अध्यक्ष राकेश उर्फ गोलू आर्मो को कॉल कर मौके पर बुलाया। कुछ ही देर बाद भाजयुमो नेता अपने कुछ साथियों के साथ आया और राजेंद्र के इशारा करते ही फरसा से हमला करना शुरू कर दिया। मौके पर अफरा.तफरी का माहौल बन गया। अभिलाष और उसके साथी अपनी-अपनी जान बचाकर बरगी नगर पुलिस चौकी पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। आशुतोष का कहना था कि बर्थ-डे पार्टी के दौरान कुछ पुराने दोस्त मिल गए तो उनके साथ बैठ गयाए इसी बीच शोर सुनाई दिया तो मौके पर जाकर बीच-बचाव करने लगा तभी भाजयुमो नेता राकेश उर्फ गोलू आर्मो अपने साथी अंकित पटेल, राजेंद्र पटेल, बाबू, संगम के साथ तीन से चाल लड़के आए और चाकू व फरसा से हमला कर दिया। पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं राकेश उर्फ गोलू आर्मो घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसपर एसपी द्वारा पांच हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया था। पुलिस की टीमे राकेश को लगातार तलाश करती रही। जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post