जबलपुर रेल मंडल : दिव्यांग यात्रियों के लिए अब तक 1274 रेलवे रियायत कार्ड किये जारी

जबलपुर. शारीरिक रूप से दिव्यांग यात्रियों की सुविधा और यात्रा को आसान बनाने के लिए जबलपुर रेल मंडल लगातार प्रयासरत है। मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा के नेतृत्व में, इस वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल 2025 से 11 जनवरी 2026 के मध्य कुल 1274 रेलवे दिव्यांग रियायत कार्ड जारी किए गए हैं। केवल दिसंबर माह में ही मंडल द्वारा 191 रेलवे दिव्यांग रियायत कार्ड बनाए गए हैं।

इन रियायत कार्डों के माध्यम से दिव्यांग यात्रियों को किराए में छूट के साथ-साथ, नियमानुसार परिचारक के साथ यात्रा करने की सुविधा भी प्रदान की जाती है। जबलपुर रेल मंडल का यह प्रयास सरकार द्वारा दी जा रही रियायतों का लाभ अधिक से अधिक योग्य यात्रियों तक पहुँचाने के उद्देश्य से किया गया है।

ये दस्तावेज जरूरी

- जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी  विकलांग प्रमाण पत्र 

- पासपोर्ट साइज फोटो

- आधार कार्ड

- जन्म प्रमाण पत्र

- रियायत प्रमाणपत्र न्यू फॉरमैट (एनेक्सचर 1, एनेक्सचर 2) 

सभी दस्तावेजों के सत्यापन के पश्चात कार्ड जारी किया जाता है, जिसकी सूचना आवेदक को एसएमएस के माध्यम से मिल जाती है। आवेदन के समय यात्रियों को सही एवं पूर्ण जानकारी सावधानीपूर्वक भरनी चाहिए। जारी किए गए रियायत कार्ड की जानकारी रेलवे के सॉफ़्टवेयर में अपडेट कर दी जाती है, जिससे टिकट बुकिंग के समय केवल रियायत कार्ड की फोटोकॉपी दिखाकर किराए में छूट का लाभ लिया जा सकता है। यह सुविधा ई-टिकट बुकिंग पर भी उपलब्ध है।


Post a Comment

Previous Post Next Post