बताया गया है कि गुमतरा गांव निवासी सीताराम कहार का बेटा राजकुमार उम्र 36 वर्ष देर रात किसी जरुरी काम से घर से निकला। राजकुमार कुछ दूर चला ही था कि अचानक झाडिय़ों से निकलकर आए बाघ ने हमला कर दिया। हमले में राजकुमार के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई। राजकुमार की चीख पुकार सुनकर परिजनों सहित आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने राजकुमार को खून से लथपथ हालत में देखा तो अस्पताल पहुंचाया जहां पर युवक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हमले की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बाघ की गतिविधियों पर निगरानी शुरू कर दी है और आसपास के गांवों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। घटना के बाद स्थानीय लोग भी प्रभावित हैं। वन विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि किसी अन्य व्यक्ति को नुकसान न पहुंचे।