एफकन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के यार्ड से उड़ाए थे 14 लाख के पाइप, पुलिस ने 3 आरोपियों को भेजा जेल
जबलपुर। पाटन पुलिस ने जल आपूर्ति योजना के पाइप चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुजरात निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के पाइप और घटना में प्रयुक्त 3 ट्रक जब्त किए हैं। जब्त की गई कुल मशरूका की कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है।
लाखों के पाइपों पर चोरों ने किया था हाथ साफ
घटना 19 और 20 जनवरी 2026 की दरमियानी रात की है। एफकन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रबंधक अनूप बाबू मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पाटन तहसील के ग्राम रोसरा से नुनसर के बीच स्थित कंपनी के स्टोर यार्ड से अज्ञात चोरों ने 83 नग पाइप चोरी कर लिए हैं, जिनकी कीमत ₹14,88,509 थी। शिकायत पर पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
भोपाल हाइवे पर घेराबंदी कर दबोचे गए आरोपी
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और टोल नाकों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों का पीछा किया। पता चला कि चोरी के पाइपों से लदे ट्रक भोपाल की ओर जा रहे हैं। पाटन पुलिस ने औबेदुल्लागंज के पास दबिश देकर घेराबंदी की और 3 ट्रकों को पकड़ लिया। ट्रकों की तलाशी लेने पर उनमें चोरी के 65 पाइप बरामद हुए। पुलिस अब इस मामले में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों और शेष 2 ट्रकों की तलाश कर रही है। कार्यवाही में थाना प्रभारी पाटन गोपिन्द्र सिंह राजपूत, उप निरीक्षक जितेन्द्र दुबे, आकाशदीप साहू, अरविंद सिंह, प्रधान आरक्षक राममिलन, विनय, अजय, रूपेश, आरक्षक रामगोपाल, दिनेश विश्वकर्मा, विजय, रिंकु, आनंद, रिंकेश, गंगाराम, छन्नूलाल, अनुराग, धनंजय एवं सायबर सेल जबलपुर तथा थाना औबेदुल्लागंज (रायसेन) पुलिस का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- संजय भाई कोली पिता प्रभु भाई कोली (27 वर्ष), निवासी: ग्राम किडिया नगर, जिला कच्छ (गुजरात)
- रविराज मकवाना पिता कमलेश भाई मकवाना (20 वर्ष), निवासी: भिमासर, जिला कच्छ (गुजरात)
- रामजी भीमानी पिता दाना भाई भीमानी (20 वर्ष), निवासी: भिमासर, जिला कच्छ (गुजरात)
