जबलपुर: सड़क किनारे काम कर रहे मजदूरों को रौंदने वाला कार चालक गिरफ्तार, 5 की हुई थी मौत


जबलपुर
। बरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सालीवाड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लापरवाही और तेज रफ्तार से कार चलाकर 5 मजदूरों की जान लेने वाला आरोपी लखन सोनी, जो घटना के बाद से फरार था, अब पुलिस की गिरफ्त में है। क्राइम ब्रांच और बरेला पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे जबलपुर स्टेशन के पास से उस वक्त दबोचा जब वह शहर से भागने की फिराक में था।

हादसे के वक्त खाना खा रहे थे मजदूर

​यह दर्दनाक हादसा 18 जनवरी 2026 को नेशनल हाईवे पर सिग्मा कान्हा कॉलोनी (सालीवाड़ा) के पास हुआ था। यहाँ रोड पर सुरक्षा के लिहाज से साइन बोर्ड और स्टॉपर लगाए गए थे, जिनके पीछे मजदूर लोहे की ग्रिल की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान मंडला से जबलपुर की ओर आ रही सफेद रंग की निसान कार (MP 20 XB 1460) के चालक ने तेज रफ्तार और खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए मजदूरों को सीधी टक्कर मार दी। इस भयावह टक्कर में कुल 11 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनमें से 5 मजदूरों की मृत्यु हो गई। आरोपी चालक मजदूरों को कुचलने के बाद कार लेकर मौके से फरार हो गया था।

स्टेशन से पुलिस टीम ने दबोचा

​घटना के बाद बरेला पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक दीपक सोनी पिता रमेश सोनी को हिरासत में लिया। पूछताछ में दीपक ने खुलासा किया कि दुर्घटना के समय कार उसका भाई लखन सोनी चला रहा था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुर्घटना में प्रयुक्त कार को जब्त किया और फरार लखन सोनी की तलाश शुरू की। क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि लखन सोनी जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास छिपा है और बाहर भागने की योजना बना रहा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 281, 125(ए), 125(बी), 105 और मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post