बिना मर्जी शादी से युवती को आया गुस्सा, आत्महत्या करने पहुंची वाटरफॉल, तीन घंटे तक पुलिस ने समझाया फिर मानी

रीवा। एमपी के रीवा के पुरवा स्थित वाटरफॉल पर उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक युवती आत्महत्या करने के लिए पहुंच गई। मुहाने पर खड़ी युवती को देख पुलिस अधिकारी पहुंच गई, जिन्होने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद युवती को बचा लिया। 

                              खबर है कि रीवा के सेमरिया क्षेत्र स्थित वॉटर फॉल घूमने के लिए युवती पहुंची। इस दौरान वह रेलिंग पार कर वाटरफॉल के मुहाने तक पहुंच गई। नीचे गहरी खाई होने के कारण स्थिति बेहद गंभीर हो गई। युवती को इस हालत में देखकर आसपास मौजूद पर्यटकों ने उसे रोकने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी टीम सहित पहुंच गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने युवती से लगातार संवाद बनाए रखाए लेकिन वह अपने फैसले पर अड़ी रही। एक समय युवती द्वारा हाथ हिलाकर अलविदा कहने पर वहां मौजूद लोगों की सांसें थम गईं और माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया। पुलिस टीम ने पूरे संयम के साथ युवती को उसके परिजनों की याद दिलाई, उससे भावनात्मक चर्चा करते हुए लगातार समझाइश दी, करीब तीन घंटे की कोशिश के बाद युवती ने अपना इरादा बदल दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लियाए जिससे मौके पर मौजूद सभी लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस को पूछताछ में युवती ने क हा कि वह अपनी पसंद से शादी करना चाहती है, लेकिन परिजन इसके खिलाफ हैं। उस पर कहीं और शादी का दबाव बना रहे हैं। इसी मानसिक तनाव में वह वाटरफॉल पहुंची थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post