जबलपुर। शहर के सर्वोदय अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भारी हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद सही समय पर इलाज न मिलने के कारण मरीज ने दम तोड़ दिया।
ऑपरेशन के बाद सुध लेने नहीं पहुँचा कोई डॉक्टर
मृतका की पहचान रांझी निवासी 44 वर्षीय रानू यादव के रूप में हुई है। उन्हें मंगलवार को सर्जरी के लिए भर्ती कराया गया था। परिजनों के अनुसार, दोपहर को हुए ऑपरेशन के बाद रानू को वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन इसके बाद घंटों तक कोई भी विशेषज्ञ डॉक्टर उन्हें देखने नहीं आया। परिजनों का आरोप है कि करीब 6 घंटे तक मरीज को केवल नर्सों के भरोसे छोड़ दिया गया था। जब मरीज की हालत बिगड़ने लगी और उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तब परिजनों ने शोर मचाना शुरू किया। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर पुलिस भी बुलाई गई। देर रात अस्पताल प्रबंधन ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जिससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल संचालक और संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
