डिवाइडर से टकराई बाइक के परखच्चे उड़े, युवक की मौत, साथी ने कहा, नर्सिंग होम ले गया था एंबुलेंस चालक, डॉक्टर नहीं, फिर भी पैसे लिए

                   

सतना। एमपी के सतना स्थित बिड़ला रोड पर देर रात हुए सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। यहां पर  अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई मोटर साइकल के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे में घायल युवक को एम्बुलेंस चालक  जिला अस्पताल ले जाने के बजाए नर्सिंग होम ले गया। जहां पर डाक्टरों के न मिलने के बाद भी इलाज के नाम पर रुपए ले लिए गए। 

                                  बताया गया है कि गहरा नाला सिंधी केम्प निवासी शिवम कोरी अपने पड़ोसी सुनील के साथ बाइक से घर के लिए निकला। जब वे बढ़ैया क्षेत्र से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान रास्ते में गड्ढे से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में शिवम कोरी गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि बाइक पर पीछे बैठा सुनील मामूली रूप से चोटिल हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी। घायल सुनील का आरोप है कि एंबुलेंस चालक को जिला अस्पताल ले जाने के लिए कहा गया था लेकिन वह गंभीर घायल शिवम को एक निजी नर्सिंग होम ले गया। सुनील के अनुसार नर्सिंग होम में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। इसके बावजूद नर्सिंग स्टाफ ने 5 हजार रुपए जमा कराए और करीब 2500 रुपए की दवाइयां मंगवाईं। लगभग 20 मिनट बाद शिवम को नर्सिंग होम के बाहर लाकर जबलपुर ले जाने की बात कही गई। परिजनों का कहना है कि जब तक शिवम को बाहर लाया गया उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद परिजन रात करीब 11.30 बजे शिवम को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post