जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां तैनात एक महिला सुरक्षा गार्ड ने बीच बचाव के बावजूद एक सिक्योरिटी सुपरवाइजर की चप्पल से पिटाई कर दी। मामला करीब दो महीने पुराना बताया जा रहा है, जिसमें अब पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
29 नवम्बर को हुई थी बहस
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना बीते 29 नवंबर की दोपहर करीब 2:15 बजे की है। महिला गार्ड अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार पर ड्यूटी कर रही थी, तभी वहां से गुजर रहे सिक्योरिटी सुपरवाइजर से उसकी किसी बात पर बहस हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुपरवाइजर की किसी टिप्पणी से नाराज होकर महिला गार्ड ने अपनी चप्पल उतारी और उसे पीट दिया।
लंबे समय से प्रताड़ना का आरोप
महिला गार्ड का आरोप है कि सिक्योरिटी सुपरवाइजर उसे काफी समय से परेशान कर रहा था। घटना के तुरंत बाद उसने अस्पताल प्रबंधन और गढ़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का कहना है कि प्रबंधन ने उसका तबादला तो न्यू कैंसर वार्ड में कर दिया, लेकिन दोषी सुपरवाइजर पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। प्रबंधन द्वारा कार्रवाई न किए जाने से क्षुब्ध होकर महिला गार्ड दोबारा गढ़ा थाने पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अब कड़ा रुख अपनाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत को संज्ञान में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिखकर मामले की पूरी जानकारी और अब तक की गई आंतरिक जांच की रिपोर्ट जल्द से जल्द पेश करने के निर्देश दिए हैं।
