जबलपुर। शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित जगदम्बा कॉलोनी में बीती रात रहवासियों की तत्परता से चोरी की साजिश नाकाम हो गई। कॉलोनी में घुसे तीन शातिर चोरों में से दो को नागरिकों ने घेराबंदी कर रंगे हाथ पकड़ लिया, जबकि उनका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पकड़े गए चोर घातक हथियारों और औजारों से लैस थे। बताया जा रहा है कि आरोपी पकड़े जाने से पहले करीब तीन घंटे तक घरों की छतों पर छिपकर वार करने का सही समय तलाश रहे थे। इसी बीच छतों पर हो रही संदिग्ध हलचल ने रहवासियों को सतर्क कर दिया। कॉलोनी के लोगों ने एकजुट होकर मोर्चा संभाला और दो आरोपियों को दबोच लिया। गुस्साए रहवासियों ने पुलिस के हवाले करने से पहले चोरों की जमकर धुनाई भी की। सूचना मिलते ही विजय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि नागरिकों की सूझबूझ के कारण एक बड़ी वारदात टल गई है। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है और फरार तीसरे साथी की तलाश के लिए छापेमारी जारी है।
जबलपुर। शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित जगदम्बा कॉलोनी में बीती रात रहवासियों की तत्परता से चोरी की साजिश नाकाम हो गई। कॉलोनी में घुसे तीन शातिर चोरों में से दो को नागरिकों ने घेराबंदी कर रंगे हाथ पकड़ लिया, जबकि उनका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पकड़े गए चोर घातक हथियारों और औजारों से लैस थे। बताया जा रहा है कि आरोपी पकड़े जाने से पहले करीब तीन घंटे तक घरों की छतों पर छिपकर वार करने का सही समय तलाश रहे थे। इसी बीच छतों पर हो रही संदिग्ध हलचल ने रहवासियों को सतर्क कर दिया। कॉलोनी के लोगों ने एकजुट होकर मोर्चा संभाला और दो आरोपियों को दबोच लिया। गुस्साए रहवासियों ने पुलिस के हवाले करने से पहले चोरों की जमकर धुनाई भी की। सूचना मिलते ही विजय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि नागरिकों की सूझबूझ के कारण एक बड़ी वारदात टल गई है। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है और फरार तीसरे साथी की तलाश के लिए छापेमारी जारी है।
