जबलपुर : श्रीराम कॉलेज में दो छात्रों के बीच संघर्ष, एक के पैर में फंसा चाकू लेकर पहुंचा अस्पताल

जबलपुर. एमपी के जबलपुर के श्री राम कॉलेज में पढऩे वाले दो छात्रों के बीच बुधवार 7 जनवरी की रात को जमकर विवाद हुआ। हालत ऐसे बन गए कि एक छात्र ने दूसरे के पैर में चाकू मारकर उसे घायल किया और फिर मौके से फरार हो गया। विवाद की जानकारी मिलते ही माढ़ोताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को पैर में फंसे चाकू सहित इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया। यहां उसकी हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां देर रात तक उसकी सर्जरी चलती रही।

बुधवार शाम जब श्रीराम कॉलेज के छात्रों की छुट्टी हुई तभी अचानक आदित्य और उसके साथी राहुल के बीच विवाद हो गया। कुछ देर बाद कॉलेज के बाहर छात्रों की भीड़ लग गई। इसी बीच श्रीराम कॉलेज में पढऩे वाले राहुल मरकाम ने अपने साथियों के साथ मिलकर आदित्य पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि विवाद की वजह किसी युवती से जुड़ी है। हालांकि पुलिस इस पूरे विवाद पर आपसी खींचतान बता रही है।

एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि जैसे ही चाकूबाजी की जानकारी लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई। उसे आपरेशन के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया गया। वारदात के बाद आरोपियों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post