जबलपुर। मध्य प्रदेश गृह विभाग ने पुलिस महकमे में कार्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से देर रात एक प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस आदेश के तहत जबलपुर में पदस्थ दो उप-पुलिस अधीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है।
संतोष तिवारी को कुसमी (सीधी) की जिम्मेदारी
जबलपुर एसटीएफ में कार्यरत डीएसपी संतोष तिवारी को सीधी जिले में स्थानांतरित किया गया है। उन्हें कुसमी अनुविभाग का नया एसडीओपी नियुक्त किया गया है। एसटीएफ जैसी महत्वपूर्ण यूनिट से नक्सल प्रभावित और संवेदनशील क्षेत्र माने जाने वाले कुसमी में उनकी तैनाती को एक बड़ा प्रशासनिक निर्णय माना जा रहा है। विभाग का मानना है कि तिवारी के अनुभव का लाभ क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में मिलेगा।
श्रीमती उमाकांती आर्मो साइबर सेल भोपाल भेजी गईं
इसी फेरबदल में जबलपुर रेंज में पदस्थ डीएसपी श्रीमती उमाकांती आर्मो का तबादला भी किया गया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय,भोपाल स्थित साइबर सेल में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों की चुनौतियों को देखते हुए पीएचक्यू में अनुभवी अधिकारियों की तैनाती को प्राथमिकता दी जा रही है।
नियमित प्रक्रिया या आगामी बड़े बदलाव के संकेत?
विभाग ने इन तबादलों को नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया बताया है और दोनों अधिकारियों को तत्काल नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, देर रात हुई इस कार्रवाई से विभाग में हलचल तेज है और कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कुछ और बड़े तबादले देखने को मिल सकते हैं।
