जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, जबलपुर मंडल द्वारा संचालित डब्लू.एस.ई.सी. हाई स्कूल में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह एवं विज्ञान तथा कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा एवं विशिष्ट अतिथि महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती पूनम खत्री तलरेजा रहीं। कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील टेलर, महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्षा डॉ. आभा रानी आनंद एवं डॉ. सुनीता टेलर, सचिव श्रीमती निकिता सिन्हा, कोषाध्यक्ष श्रीमती चन्द्रिका गुप्ता, स्कूल इंचार्ज श्रीमती मरियम खान, श्रीमती दर्शिता श्रीवास्तव सहित संगठन की सदस्याएँ, विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती आशा अवस्थी, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर देने के साथ हुआ। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया एवं बैंड की धुन के साथ राष्ट्रगान संपन्न हुआ। विद्यार्थियों द्वारा शपथ ग्रहण किया गया तथा प्रतीकात्मक रूप से गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। अतिथियों का स्वागत पौधारोपण (सैपलिंग) भेंट कर किया गया।
इस अवसर पर कक्षा 9वीं की छात्रा अंकिता पांडे द्वारा प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किया गया। छात्रों द्वारा ताईकांडो के माध्यम से आत्मरक्षा का प्रदर्शन, देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति तथा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध किया।
विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में नर्सरी से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों द्वारा क्राफ्ट मॉडल, कक्षा 6 एवं 7 के विद्यार्थियों द्वारा लिप्पन आर्ट एवं पोर्ट्रेट पेंटिंग तथा भारत के वीर योद्धाओं—अवंती बाई, झलकारी बाई, महाराणा प्रताप एवं रघुनाथ शाह—के चित्र प्रस्तुत किए गए। कक्षा 8 के विद्यार्थियों द्वारा सामाजिक विज्ञान विषय पर पंजाब राज्य की संस्कृति, कृषि, नदियाँ, परंपराएँ एवं ग्रामीण जीवन को दर्शाते मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। विज्ञान प्रदर्शनी में ऑटोमेटिक फ्लैग होइस्टिंग, मानव शरीर प्रणाली एवं पौधों की संरचना जैसे ज्ञानवर्धक मॉडल प्रदर्शित किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय की पत्रिका गुंजन का विमोचन भी किया गया। मुख्य अतिथि श्री तलरेजा ने विद्यार्थियों को देशप्रेम, कर्तव्य एवं समर्पण की भावना बनाए रखने की प्रेरणा दी तथा छात्रों की सृजनात्मक प्रतिभा की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या श्रीमती आशा अवस्थी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
इसी प्रकार जबलपुर रेल मंडल के विभिन्न कार्यालयों, डिपो एवं जबलपुर, सिहोरा, कटनी, सतना, मैहर, रीवा, नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा एवं पिपरिया स्टेशनों पर भी ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किए गए।


