
कटनी. एमपी के कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र में एक गैस एजेंसी से चोरी का मामला सामने आया है। रोहनिया ग्राम के पास स्थित इंडियन गैस एजेंसी में रविवार रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाई। चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर वहां रखे गैस सिलेंडरों को एक लोडर वाहन में लादना शुरू किया। जानकारी के अनुसार, कुल 61 गैस सिलेंडर चोरी कर लिए गए।
चोरों ने 100 से अधिक सिलेंडरों के साथ छेड़छाड़ की थी। वाहन में जगह कम होने या पकड़े जाने के डर से वे 40 से अधिक सिलेंडर पास की झाडिय़ों में छोड़कर भाग गए। इस चोरी का खुलासा सुबह एजेंसी कर्मचारियों के पहुंचने पर हुआ।
गैस एजेंसी की मैनेजर रानी कुशवाहा ने तत्काल बड़वारा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और झाडिय़ों में पड़े सिलेंडरों को जब्त कर लिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।