ट्रांसको के 417 सबस्टेशनों पर एक साथ लहराया तिरंगा, जबलपुर में एमडी ने दी सलामी


जबलपुर।
मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) के मुख्यालय सहित प्रदेश भर के कार्यालयों में 77वां गणतंत्र दिवस गरिमामय ढंग से मनाया गया। मुख्य समारोह जबलपुर स्थित स्काडा कंट्रोल सेंटर, नयागांव परिसर में आयोजित किया गया, जहाँ मुख्य अतिथि और कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। समारोह का विशेष आकर्षण पुरस्कार वितरण रहा। कंपनी में विभिन्न तकनीकी और प्रशासनिक क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले 25 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रबंध संचालक सुनील तिवारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post