इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्राम मिडरा बडवारा के जंगल में दो पिकअप वाहन व एक स्कार्पियो में गांजा की खेप लेकर 6 तस्कर पहुंचे। इस बात की खबर मिलते ही पुलिस की टीमों ने घेराबंदी कर दबिश दी तो तस्करों में हड़कम्प मच गया। वे भागते इससे पहले पुलिस ने इन सभी को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रिंस केशनी उम्र 19 वर्ष मिशन चौक सरगुजा छत्तीसगढ़, धनजी कुमार सोनी 24 वर्ष रोहताश बिहार, संजय दास 23 वर्ष बलरामपुर छत्तीसगढ़, रेडम पारधी 40 वर्ष बरही कटनी, राजन सोनी 28 वर्ष मिशन चौक सरगुजा छत्तीसगढ़ व राहुल सोनी 20 वर्ष मिशन चौक सरगुजाए छत्तीसगढ़ शामिल हैं। ये सभी अलग-अलग राज्यों से जुड़े शातिर तस्कर बताए जा रहे हैं। बड़वारा पुलिस ने सभी छह आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।