जबलपुर। जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। जबलपुर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के सख्त निर्देशन में शनिवार रात पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी दबिश दी। इस विशेष अभियान के तहत अवैध शराब के ठिकानों पर कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में लाहन और कच्ची शराब जब्त की गई है।
हजारों लीटर लाहन नष्ट, भट्ठियां की गईं ध्वस्त
कार्यवाही के दौरान टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर लगभग 5000 लीटर महुआ लाहन बरामद किया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही 45 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब भी जब्त की गई है। प्रशासन की इस अचानक हुई कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध मदिरा के संग्रहण और परिवहन पर पूरी तरह रोक लगाना है।
आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही
संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(1)(च) के तहत कुल 7 प्रकरण दर्ज किए हैं। इन मामलों को विवेचना में ले लिया गया है और संलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त वैधानिक कदम उठाए जा रहे हैं। कार्यवाही में आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम प्रभारी परमानंद कोरचे, सहायक जिला आबकारी अधिकारी डीसी चतुर्वेदी सहित आबकारी उप-निरीक्षक, मुख्य आरक्षक और आरक्षक शामिल रहे।
