रेलवे स्टेशन पर सिरफिरे का आतंक, 1 यात्री को मारा चाकू, कई लोगों को दौड़ाया, मचा हड़कम्प, ई-टैक्सी और कार भी तोड़ी

रतलाम. एमपी के रतलाम में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 1 बजे रेलवे स्टेशन परिसर में एक सिरफिरे बदमाश ने नीमच से आए एक यात्री पर पीछे से ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक ने दौड़कर अपनी जान बचाई। आरोपी यहीं नहीं रुका, उसने वहां खड़ी ई-टैक्सी और कार पर भी चाकू से वार किए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

घायल सादिक निवासी नीमच ने बताया कि वह ट्रेन से एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। जैसे ही स्टेशन से बाहर निकलकर पैदल जा रहा था, तभी पीछे से एक युवक ने अचानक चाकू मार दिया। वह जान बचाने के लिए भागा, लेकिन घायल होकर गिर पड़ा। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह घटना जीआरपी थाने से कुछ ही दूरी पर हुई, जिससे जीआरपी और आरपीएफ की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी हमला करने के बाद कुछ देर बाद दोबारा वहां लौटा और अन्य लोगों को भी मारने की कोशिश की, फिर बेखौफ होकर चला गया।

आरोपी की पहचान हुई

जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया कि आरोपी की पहचान अमन (पिता प्रकाश, निवासी जावरा फाटक) के रूप में हुई है। उसने बिना किसी विवाद या कारण के चाकू मारा है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post