जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के 15 उन जाबांज रेल कर्मचारियों का मंडल रेल प्रबंधक ने नववर्ष की पूर्व संध्या (31 दिसम्बर 2025) पर सम्मान किया, जिन्होंने माह दिसम्बर में रेल हादसा रोकने में अहम भूमिका निभाई थी. पुरस्कार प्राप्त कर कर्मचारियों में और बेहतर कार्य करने का जज्बा नजर आया.
इन कर्मचारियों द्वारा रेल पटरियों में संभावित फ्रैक्चर, हॉट एक्सल आदि को समय रहते पहचान कर अपनी सतर्कता एवं सजगता से संभावित रेल दुर्घटनाओं को टालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई, जिससे सुरक्षित एवं सुचारु रेल परिचालन सुनिश्चित हो सका। सम्मान स्वरूप सभी 15 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किए गए।
पुरस्कृत कर्मचारियों के नाम इस प्रकार हैं
श्री रवि प्रकाश, गुड्स ट्रेन मैनेजर, सागर
श्री रवि पाल, गुड्स ट्रेन मैनेजर, न्यू कटनी जंक्शन
श्री दिनेश गुर्जर, कॉटेवाला-अ, झुकेही
श्री अतुल गर्ग, प्वाइंट्समैन, खुटहा
श्री मोनू कुमार, लोको पायलट (गुड्स), ब्यौहारी
श्री संतोष कुमार, गेटमैन, कटनी साउथ
श्री पुष्पेन्द्र, चौकीदार, जारुआखेड़ा
श्री उत्तम चंद राय, गेटमैन, नरयावली
श्री अनिल कुमार, ट्रैक मेंटेनर-IV, सलैया
श्री अवधराज पटेल, ट्रॉलीमैन, सागर ईस्ट
श्री रवि प्रकाश सेन, ट्रॉलीमैन, खुरई
श्री वीरेन्द्र कुमार साकेत, ट्रैक मेंटेनर-IV, खन्नाबंजारी
श्री राजकरन पटेल, ट्रैकमैन, ब्यौहारी
श्री मनीष लोधी, ट्रैक मेंटेनर-IV, सलैया
श्री राम पुलिस चौहान, ट्रैक मेंटेनर-I, सरईग्राम
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री अमित कुमार साहनी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सा.) श्री अजय कुमार शुक्ल, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) श्री राहुल जयपुरियार, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता श्री रामभदन मिश्रा एवं सहायक विद्युत अभियंता श्री श्याम नारायण उपस्थित रहे।

