कार में घूम-घूमकर ऑनलाइन सट्टे गिरोह का खुलासा, 50 लाख कैश और 4 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर. छत्तीसगढ़ ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गंज थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 4 आरोपियों को रायपुर में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 50 लाख 35 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। आरोपी बैटिंग साइट्स पर सट्टा खेलने के लिए ग्राहकों को आईडी उपलब्ध कराने का काम कर रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों की जांच के दौरान करोड़ों रुपए के लेनदेन का खुलासा किया है, जिसके बाद संबंधित खातों को होल्ड करा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जिन ग्राहकों को आरोपी ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे, उन्हें भी मार्क कर लिया है, उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।

पकड़े गए आरोपी

रितेश गोविंदानी (32 साल) निवासी खम्हारडीह रायपुर। मोह. अख्तर (32 साल) मौदहापारा रायपुर। विक्रम राजकोरी (32 साल) डी.डी. नगर रायपुर। सागर पिंजानी (30 साल) पुरानी बस्ती रायपुर।

Post a Comment

Previous Post Next Post