मंडला में किन्नरों को लूटने वाले 5 आरोपी जबलपुर से गिरफ्तार, मोटर साइकल को टक्कर मारकर लूटे थे 1.50 लाख रुपए

 

मंडला/जबलपुर। एमपी के मंडला में किन्नरों के साथ हुई डेढ़ लाख रुपए की लूट का खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने जबलपुर से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे लूट का कुछ रुपया व घटना मेें प्रयुक्त कार बरामद कर ली है। 

                                     बताया गया है कि मंडला के कचहरी मोहल्ला निवासी सुनिता मौसी उर्फ शबनम उम्र32 वर्ष अपनी पार्वती मौसी के साथ मोटरसाइकिल से बड़ी खैरी जाने के लिए निकली। रात करीब 9 बजे के लगभग हनुमान घाट के आगे एक सफेद रंग की कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सुनिता व पार्वती मोटर साइकल सहित सड़क पर गिर गई, उनका डेंढ़ लाख रुपए से भरा पर्स भी गिर गया, इस दौरान कार से उतरे दो युवकों ने पर्स उठाया और मौके से फरार हो गए। सुनीता मौसी ने 31 दिसंबर को थाना कोतवाली में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी रही, इस दौरान पुलिस का खबर मिली कि लूट का मास्टर माइंड सलमान खान फरियादी के समूह की एक सदस्य से परिचित था। उसने इस परिचय का फायदा उठाकर उनकी दिनचर्या और पैसों की जानकारी हासिल की। इसके बाद आरोपी जबलपुर से टाटा-जेस्ट कार से मंडला पहुंचे। उन्होंने पहचान छिपाने के लिए कार की नंबर प्लेट बदल दी और सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। लूट के बाद आरोपी अंजनिया मार्ग से फरार हो गए और रास्ते में ही लूटी गई रकम आपस में बांट ली। पुलिस ने इस मामले में जबलपुर से इमरान अंसारी, श्याम सुंदर चौहान, दीपक चौधरी, मोहम्मद सलमान व सलमान खान को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 32,100 रुपए नकद और वारदात में इस्तेमाल टाटा जेस्ट कार बरामद की गई है। शेष राशि की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post