भोपाल। राजधानी भोपाल में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां इंदौर लोकायुक्त में पदस्थ टीआई (इंस्पेक्टर) सचिन पटेरिया के इकलौते चार वर्षीय बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि पत्नी व आटो चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताया जाता है कि उनकी पत्नी और चार वर्षीय बेटा सोमवार को भदभदा से ऑटो में सवार होकर पॉलिटेक्निक चौराहे की ओर जा रहे थे। स्मार्ट सिटी रोड पर एनआइटीटीटीआर के सामने कट पॉइंट पर मुड़ रहे एक लोडिंग वाहन ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार बच्चा सड़क पर गिर पड़ा और लोडिंग वाहन का पहिया उस पर से गुजर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे में पत्नी घायल हो गई हैं, उनकी गर्दन और पीठ में चोट आई है। वहीं ऑटो चालक के दोनों पैर भी टूट गए हैं। राहगीरों ने तीनों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने ईशू को मृत घोषित कर दिया, जबकि नेहा और ऑटो चालक का आईसीयू में इलाज चल रहा है। श्यामला हिल्स पुलिस ने लोडिंग वाहन चालक और उसके क्लीनर को हिरासत में लिया है और वाहन जब्त किया है।
