दमोह-जबलपुर रोड के जबेरा में दो ट्रकों की भीषण टक्कर, जेसीबी से 4 घायलों को बाहर निकाला, सभी की हालत गंभीर

दमोह. एमपी के दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे के जबेरा बाईपास पर शुक्रवार की दोपहर दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के अगले हिस्से पूरी तरह पिचक गए और उनमें सवार ड्राइवर समेत हेल्पर बुरी तरह फंस गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और तुरंत पुलिस को खबर दी।

हादसे की जानकारी मिलते ही जबेरा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रकों की हालत देखकर समझ आ गया था कि घायलों को आसानी से बाहर नहीं निकाला जा सकता। आनन-फानन में जेसीबी मशीन बुलाई गई। पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रकों के लोहे के हिस्सों को काटकर अंदर फंसे चारों लोगों को बाहर निकाला। करीब एक घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद घायलों को इलाज के लिए जबेरा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

आमने-सामने से टकराए ट्रक

जानकारी के मुताबिक, खाली ट्रक (एमपी 19एचए 505) नोहटा से शहपुरा की ओर जा रहा था। वहीं, दूसरी ओर से चना लेकर आ रहा ट्रक (आरजे 11 जीबी 8855) ओडिशा से हरियाणा की तरफ जा रहा था। जबेरा बाईपास पर दोनों की सीधी भिड़ंत हो गई। घायलों में सतना जिले के प्रशांत केवट और नागेंद्र केवट और मुरैना जिले के बंटी गुर्जर और प्रमोद गुर्जर शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post