इंद्रावती नदी में नाव पलटी, एक ही परिवार के 4 सदस्य लापता, रेस्क्यू जारी

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर के भैरमगढ़ के समीप इंद्रावती नदी के उसपरी झिल्ली घाट पर बुधवार की देर रात नाव पलटने से एक ही परिवार के चार लोग लापता हो गए। इनमें दो बच्चे शामिल हैं। नाव में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से एक ग्रामीण महिला को अन्य ग्रामीणों ने बचा लिया।

बताया गया कि नाव में एक ग्रामीण, दो बच्चे और दो महिलाएं सवार थीं, जो उसपरी के साप्ताहिक बाजार में सामान लेने आए थे। घटना की जानकारी मिलते ही भैरमगढ़ से मोटरबोट के साथ नगर सैनिकों का दल उसपरी के झिल्ली घाट के लिए रवाना किया गया। भैरमगढ़ के एसडीएम विकास सर्वे ने बताया कि सूचना मिलने पर राजस्व एवं स्वास्थ्य अमला घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है।

भैरमगढ़ के टीआई नाग ने बताया कि सूचना मिलते ही बल रवाना किया गया है। बीएमओ डॉ. रमेश तिग्गा ने बताया कि एंबुलेंस के साथ टीम मौके पर मौजूद है और बचाव दल रेस्क्यू में लगा है। विधायक विक्रम मंडावी ने बताया कि घटनास्थल पर त्वरित सहायता के लिए राजस्व विभाग और बीजापुर से नगर सैनिकों के बचाव दल को भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post