ग्राउंड रिपोर्ट @गौरीघाट: स्वच्छता में नंबर 1 बनाने की तैयारी, सुगम यातायात पर जोर


नर्मदा भक्तों को मिलेगी बेहतर सुविधा: गौरीघाट की स्वच्छता का बदला जाएगा स्वरूप

जबलपुर। शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने की दिशा में नगर निगम प्रशासन ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने आज गौरीघाट से लेकर रामपुर चौक तक के मुख्य मार्ग का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था, सौंदर्यीकरण और सड़क समतलीकरण को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

घाटों पर स्वच्छता का माइक्रो-मैनेजमेंट

​निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त का मुख्य फोकस नर्मदा तट गौरीघाट की व्यवस्थाओं पर रहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नर्मदा घाटों की गरिमा और श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए स्वच्छता के उच्चतम मानक बनाए रखे जाएं। कचरा संग्रहण और घाटों की नियमित धुलाई को लेकर उन्होंने माइक्रो-मैनेजमेंट पर जोर दिया, ताकि यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की गंदगी का सामना न करना पड़े।

अतिक्रमण पर शिकंजा और सुगम यातायात

​शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निगमायुक्त ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़कों के किनारे किए गए किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। इसके साथ ही, सड़कों के किनारों के समतलीकरण का कार्य सुनिश्चित करने को कहा गया है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों के लिए आवागमन सुगम हो सके और दुर्घटनाओं की आशंका कम हो। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अरविंद शाह, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन और अतिक्रमण अधिकारी मनीष तड़से उपस्थित थे। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता टीम से सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी और मुख्य स्वच्छता निरीक्षक वैभव तिवारी ने भी व्यवस्थाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post