शराब भट्टी विवाद में खूनी संघर्ष, पार्षद सहित 4 घायल, गुलाबी गैंग-ठेका कर्मियों के बीच टकराव

 

छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा स्थित कु मारी मोहल्ला में  शराब भट्टी हटाने को लेकर चल रहे विरोध ने एक बार फिर हिंसक रुप धारण कर लिया। गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने बेसबॉल के बैट और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस खूनी संघर्ष में कांग्रेस पार्षद राहुल मालवी के  सिर में गंभीर चोटें आई। इसके अलावा एक महिला सहित चार लोग घायल हुए है। जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

                             स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुमारी मोहल्ले में शराब भट्टी हटाने की मांग को लेकर पार्षद राहुल मालवी के नेतृत्व में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा अपनी टीम के साथ वहां पहुंच गईं। प्रदर्शन के बीच ही शराब ठेके के संचालक के लड़के भी वहां आ गए। दोनों पक्षों में पहले तीखी बहस हुई और देखते ही देखते धक्का-मुक्की शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कहासुनी के बाद अचानक लाठियां और डंडे चलने लगे। शराब भट्टी का विरोध करने पहुंची गुलाबी गैंग की टीम पर भी इस दौरान हमला हुआ जिसमें महिला सदस्य का सिर फूटा और दो अन्य सदस्य इसमें घायल हुई इसी आपाधापी के बीच कांग्रेस पार्षद राहुल मालवी और कांग्रेस नेता अभिषेक गुप्ता के बीच भी विवाद हो गया। इस झड़प में राहुल मालवी घायल हो गए। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। टकराव की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौके के वीडियो फुटेज और चश्मदीदों की गवाही के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post