चिंता: शहर का 45.7% पानी दूषित! सर्वे रिपोर्ट के साथ निगम पहुंचे कॉंग्रेसी, जांच की उठाई मांग


दूषित पेयजल को लेकर पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने निगम को घेरा, सौंपा 13 सूत्रीय मांग पत्र

जबलपुर। शहर में सप्लाई होने वाले पीने के पानी की शुद्धता और गुणवत्ता को लेकर पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने मोर्चा खोल दिया है। इंदौर में दूषित पानी से हुई जनहानि का हवाला देते हुए सक्सेना ने महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू और निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार को 13 सूत्रीय मांग और सुझाव पत्र सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते जल शोधन और वितरण प्रणाली में सुधार नहीं किया गया, तो शहर में गंभीर स्वास्थ्य संकट खड़ा हो सकता है।

सरकारी लैब से जांच और एसटीपी के रखरखाव की मांग

​ज्ञापन में मांग की है कि नगर निगम द्वारा सप्लाई किए जा रहे पानी की गुणवत्ता की जांच शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज और मान्यता प्राप्त लैब से कराई जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा स्थापित एसटीपी प्लांट्स का संधारण ठीक से नहीं हो रहा है। यदि इनकी सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया, तो ये प्लांट अपनी क्षमता के अनुसार कार्य नहीं कर पाएंगे। साथ ही रामेश्वरम और भोंगाद्वार जैसी पानी की टंकियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने निगम प्रशासन को कड़े सुझाव दिए।

नालों के बीच से गुजर रही पाइप लाइनों पर जताई चिंता

​कांग्रेस ने शहर के विभिन्न वार्डों जैसे मदार टेकरी, पसियाना, सिद्ध बाबा, लालमाटी, कठौंदा, करमेता, चण्डाल भाटा, शांति नगर, लेमा गार्डन गोहलपुर, अंबेडकर कॉलोनी, नरघईया, सराफा, लॉर्डगंज, गंजीपुरा और बल्देवबाग आदि इलाकों की गंभीर स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में पानी की पाइप लाइनें गंदे नालों के भीतर से गुजर रही हैं। लीकेज के कारण सीवर का गंदा पानी पेयजल में मिल सकता है। उन्होंने मांग की कि इन लाइनों को तत्काल नालों से मुक्त किया जाए और निगम के पानी टैंकरों की आंतरिक सफाई सुनिश्चित की जाए।

कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति

​दिसंबर 2025 की सर्वे रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया कि शहर का लगभग 45.7 प्रतिशत पानी दूषित है, जो चिंता का विषय है। इस दौरान विनय सक्सेना के साथ अजय रावत, कमल दीक्षित, तेजकुमार भगत, लखन चौबे, राजीव तिवारी, दिलीप पटारिया, सुशीला कनोजिया, पंकज निगम, सुशील विश्वकर्मा, नीरज जैन, अवधेश गुप्ता, शरद नामदेव बब्लू, मन्नू पटेल, सिद्धांत जैन गोलू, मेवालाल पटेल, पंकज पटेल, सचिन रजक, साहिल यादव, अल्केश गुप्ता, सुसिम धर, आयुष पहारिया, आदेश चौबे, स्वर्णिम समैया, सौरभ रैकवार, मोनू अग्रवाल, रिंकू शर्मा, मोनू खण्डेलवाल, नीलेश जैन नीटू, सनी जैन, आकाश तिवारी, केशव कोरी, सक्षम ताम्रकार, अभिनव मिश्रा एवं अनिल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post