दम्पति की हत्या कर स्वयं को गोली मारी, पति-पत्नी पर 43 बार किया चाकू से हमला, 80 किलोमीटर स्कूटी चलाकर पहुंचा

मंदसौर। एमपी के मंदसौर स्थित गोल चौराहा क्षेत्र में देर रात सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है। यहां पर पारिवारिक दोस्त विकास सोनी राजस्थान से 80 किलोमीटर स्कूटी चलाकर दिलीप जैन के घर पहुंंचा। जहां पर दिलीप की चाकू मारकर हत्या कर दी। शोर सुनकर पत्नी रेखा बीच बचाव करने आई तो उसपर चाकुओं से कई वार कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी विकास ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 

                                   पुलिस अधिकारियों के अनुसार दिलीप जैन का पारिवारिक दोस्त विकास सोनी राजस्थान से देर रात मंदसौर स्थित दिलीप के घर पहुंंचा। घर में करीब आधे घंटे तक चाय-बिस्किट और सामान्य बातचीत हुई। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ा और विकास ने चाकू निकालकर दिलीप जैन पर 13 बार वार कर दिए। दिलीप की मौके पर ही मौत हो गई। शोर सुनकर बचाने पहुंची पत्नी रेखा जैन पर 30 से अधिक ताबड़तोड़ चाकू के वार किए गए। सिर, गर्दन, हाथ और सीने पर गंभीर चोटों के कारण रेखा ने भी दम तोड़ दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार नहीं हुआ। वह घर के हाल में टहलता रहा, सोफे पर बैठा और फिर खुद की कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजनों सहित आसपास के लोग पहुंच गए, देखा तो तीनों खून से लथपथ हालत में पड़े है। खबर मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में कारोबारी लेन-देन को लेकर पुराना विवाद सामने आया है। 

पति को बचाने दौड़ी पत्नी पर 30 से ज्यादा वार किए-

हॉल का शोर सुनकर दिलीप की पत्नी रेखा जैन मौके पर पहुंचीं। पति को खून से लथपथ देख वह आरोपी विकास पर टूट पड़ीं। इसके बाद विकास ने रेखा पर भी चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। रेखा ने आखिरी दम तक संघर्ष किया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण वह औंधे मुंह फर्श पर गिर पड़ीं। इस दौरान आरोपी विकास ने रेखा पर 30 से ज्यादा बार चाकू मारे।

हमले के बाद घर में टहलता रहा, फिर दाहिनी कनपटी पर गोली मार ली

जब पति-पत्नी अंतिम सांसें गिन रहे थे, तब भी आरोपी घबराया नहीं। वह पहले घर के भीतर टहलता रहा, फिर सोफे पर बैठा। इसके बाद उसने पिस्टल उठाकर अपनी दाहिनी कनपटी पर गोली मार ली। गोली कनपटी को चीरते हुए सिर के रास्ते बाहर निकली और घर की छत में लगे पीओपी में जा धंसी। पुलिस जांच में सामने आया है कि पूरे घटनाक्रम में केवल एक ही गोली चली, जो आरोपी विकास ने खुद को मारी।

Post a Comment

Previous Post Next Post