विदिशा। एमपी के विदिशा स्थित निशो बर्री गांव में एक पांच महीने की बच्ची की जलने से मौत हो गई। घर में जल रहे अलाव में बच्ची गिरकर झुलस गई। गुना जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताया गया है कि विदिशा के आनंदपुर थाना इलाके के निशो बर्री गांव में रहने वाले दौलतराम अहिरवार खेती किसानी करते हैं। बीती रात दस 9 बजे के आसपास घर के बाहर ही अलाव जल रहे थे। परिवार के बच्चे अलाव ताप रहे थे। बच्चों के साथ पांच महीने की बेटी आराध्या भी थी। इसी दौरान बच्ची अचानक अलाव में गिर गई। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। परिवार वाले उसे लेकर लटेरी अस्पताल पहुंचे। वहां से डॉक्टरों ने बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिवार वाले उसे लेकर गुना जिला अस्पताल पहुंचे। यहां इलाज के दौरान आज सुबह लगभग 7.30 बजे बच्ची ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। पीएम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। परिवार वाले उसे लेकर अपने गांव रवाना हो गए। बच्ची के पिता ने बताया कि लटेरी अस्पताल से भी सरकारी एम्बुलेंस नहीं मिली। उसे प्राइवेट गाड़ी से लाना पड़ा। गुना जिला अस्पताल में भी डॉक्टरों ने लापरवाही बरती। वो एक घंटे तक इधर उधर करते रहे और उनकी लापरवाही के कारण बच्ची को जान चली गई। पीएम के बाद परिवार वाले उसे बाइक से अपने गांव लेकर गए। उसके दादा दादी पीछे पीछे बस से अपने गांव के लिए रवाना हुए। इस मामले में सिविल सर्जन को कॉल किया गया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।