ढाका. बांग्लादेश में आईपीएल का प्रसारण नहीं होगा क्योंकि प्रसारण पर रोक लगा दी गई है। यह रोक बांग्लादेश सरकार ने लगाई है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने लिखा है कि बीसीसीआई ने 26 मार्च से आयोजित आईपीएल में बांग्लादेश के क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से बाहर करने का निर्णय लिया है। निर्णय के पीछे कोई ठोस या तार्किक कारण नहीं था। यह फैसला बांग्लादेश की जनता के लिए अपमानजनक, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।
ऐसे में अगले निर्देश तक आईपीएल के सभी मैच के प्रचार, प्रसारण और पुन: प्रसारण को बंद रखने के निर्देश दिए जाते हैं। इस कड़े फैसले के पीछे बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का मामला जुड़ा है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने मुस्तफिजुर रहमान को आगामी सीजन के लिए अपनी टीम से रिलीज कर दिया है। बांग्लादेश में मौजूदा हालातों को देखते हुए बीसीसीआई के इस कदम ने वहां के अधिकारियों और प्रशंसकों को नाराज कर दिया है।
