मामला उजागर होते ही रहली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। जिसपर जांच के बाद पुलिस ने सहकारी समिति संचालकों, एनसीएमएल सर्वेयरों और मप्र वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन की तत्कालीन शाखा प्रबंधक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, फरियादी रंजीत कुमार सिंह निवासी भोपाल ने रहली थाने में शिकायत करते हुए कहा कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में भारत सरकार की समर्थन मूल्य योजना के तहत नेफेड द्वारा सागर जिले में मप्र वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन शाखा रहली के गोदाम क्रमांक-10 में सरसों का उपार्जन कराया गया था। यह उपार्जन सेवा सहकारी समिति छिरारी और सेवा सहकारी समिति रहली उपकेंद्र खैराना के माध्यम से किया गया। जांच में सामने आया कि समितियों द्वारा खरीदी के समय किसी भी बोरी पर किसान कोड अंकित नहीं किया गया। उपार्जित सरसों के तस्कंद का परीक्षण एनसीएमएल सर्वेयर अभिषेक दुबे (सागर) और पुष्पेंद्र साहू (केसली) द्वारा किया गया था। बाद में नेफेड भोपाल द्वारा सरसों का विक्रय किया गया। सरसों उठाव के दौरान क्रेता कंपनी ने शिकायत की कि भंडारित सरसों के कई बोरों में नकली, मिट्टी से बने सरसों जैसे दिखने वाले दाने मिले हैं। जांच में पाया गया कि करीब 30 से 40 प्रतिशत तक नकली सरसों की मिलावट की गई थी। इस पर 14 अक्टूबर 2025 को पंचनामा तैयार किया गया।
कितनी सरसों खरीदी और बेची गई-
-सेवा सहकारी समिति रहली द्वारा 8470 बोरी (4235 क्विंटल) सरसों खरीदी गई।
-सेवा सहकारी समिति रहली उपकेंद्र खैराना द्वारा 9431 बोरी (4715.50 क्विंटल) सरसों खरीदी गई।
-कुल सरसों नेफेड द्वारा मेसर्स शिवशक्ति सागर ट्रेडिंग कंपनी, टांक देवरी (राजनांदगांव) को बेची गई। भुगतान के दौरान मिलावट की शिकायत सामने आई।
पानी परीक्षण में मिली 40 प्रतिशत नकली सरसों-
नेफेड भोपाल के निर्देश पर एएफई, एसएमटीएस, गोदाम प्रतिनिधि और शाखा प्रबंधक की मौजूदगी में संयुक्त परीक्षण किया गया। पानी में डालने पर बड़ी मात्रा में सरसों तैरती हुई पाई गई, जिससे प्रति क्विंटल 35 से 40 प्रतिशत नकली सरसों होने की पुष्टि हुई। वेयरहाउस क्रमांक-10 रहली में खैराना और छिरारी समितियों की कुल 8950 क्विंटल सरसों थी, जिसमें से 8693 क्विंटल का विक्रय हो चुका है। शेष 257 क्विंटल सरसों अभी भी गोदाम में भंडारित है।
इनके खिलाफ दर्ज की गई FIR-
-विजय कुमार जैन संचालक, सेवा सहकारी समिति छिरारी
-जगदीश लोधी संचालक, सेवा सहकारी समिति रहली उपकेंद्र खैराना
-अभिषेक दुबे एनसीएमएल सर्वेयर, सागर
-पुष्पेंद्र साहू एनसीएमएल सर्वेयर, केसली
-वर्षा तोमर तत्कालीन शाखा प्रबंधक, मप्र वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन,