जबलपुर। हाथीताल क्षेत्र में साइबर ठगी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। निजी बैंक का कर्मचारी बनकर एक जालसाज ने युवक को झांसे में लिया और रिवॉर्ड पॉइंट्स के नाम पर ओटीपी पूछकर खाते से 3 लाख रुपये से अधिक की राशि पार कर दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बैंक कर्मचारी बनकर किया कॉल
हाथीताल स्थित आस्था रेसीडेंसी निवासी 29 वर्षीय तुषार सेठी को 10 जनवरी को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को एक निजी बैंक का क्रेडिट कार्ड सर्विस विभाग का कर्मचारी बताया। जालसाज ने तुषार को क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले आकर्षक रिवॉर्ड पॉइंट्स और नए ऑफर्स का लालच दिया, जिससे वह उसकी बातों में आ गए।
ओटीपी लेते ही खाते से उड़े 3 लाख
झांसा देने के दौरान आरोपी ने तुषार के मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा और कहा कि यह बैंक की प्रक्रिया का हिस्सा है। जैसे ही तुषार ने उसे ओटीपी बताया, उनके खाते से कुल 3,07,433 रुपये कट गए। यह रकम जालसाज ने तुरंत किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर ली। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। तुषार सेठी की शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद गोरखपुर थाना पुलिस ने बुधवार रात अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब उस मोबाइल नंबर की लोकेशन और बैंक खाते की जानकारी खंगाल रही है, जिसमें ठगी की राशि ट्रांसफर की गई है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना ओटीपी या बैंक विवरण साझा न करें।
