बेकाबू कार का कोहराम, सड़क किनारे बैठे 20 मजदूरों को लिया चपेट में,5 गम्भीर, देखें वीडियो


जबलपुर।
 बरेला थाना अंतर्गत हाईवे रोड पर रविवार को एक तेज रफ्तार क्रिएटा कार ने सड़क किनारे बैठे मजदूरों को कुचल दिया। इस भीषण सड़क हादसे में करीब 20 मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें से 5 की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया।

​पेंटिंग का काम कर रहे थे मजदूर


जानकारी के अनुसार, ये सभी मजदूर हाईवे पर लगी लोहे की ग्रिल पर पेंटिंग का काम कर रहे थे। दोपहर के समय जब मजदूर सड़क किनारे बैठकर खाना खा रहे थे, तभी एक अनियंत्रित क्रिएटा कार रफ्तार से आई और उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई मजदूर दूर जाकर गिरे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया।

​अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज

​पुलिस ने बताया कि दुर्घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है। अस्पताल में भर्ती मजदूरों में से 5 की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post