व्यापारी से 1.24 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, केजीएन इंटरप्राइजेज ने सरिया बेचने का झांसा देकर खाते में ट्रांसफार कराए रुपए

सागर। एमपी के सागर में सरिया बेचने के नाम पर कारोबारी के साथ 1.24 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। छिदवाड़ा की केजीएन इंटरप्राइजेज से लोहे का सरिया खरीदने के लिए व्यापारी ने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए थे, ठगी करने वाले ने 198.14 टन सरिया भेजा। लेकिन शेष नहीं भेजा और न ही रुपए लौटाए। मामले में कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

                                   पुलिस के अनुसार विकास तिवारी ने लिखित शिकायत की है कि इमरान खान केजीएन इंटरप्राइजेज निवासी परासिया रोड ग्राम परतला छिंदवाड़ा ने मोबाइल नंबर पर कंपनी को टीएमटी सरिया की मेरी विभिन्न साइटों पर आवश्यकता होने से खरीदी की बात हुई।  इमरान से 16 जुलाई को 400 टन जीके टीएमटी और 125 टन आईएसआई मार्क का टीएमटी खरीदी करने की बात तय हुई थी। 19 जुलाई को फर्म के बैंक खाते से 55 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए। इसके बाद अलग-अलग तारीखों में अलग-अलग राशि कुल 2 करोड़ 25 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन कंपनी के द्वारा इमरान खान की कंपनी केजीएन इंटरप्राइजेज के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए। जिसके बाद इमरान खान की कंपनी ने 17 अगस्त से 10 दिसंबर तक अलग-अलग तारीखों में कुल 198.14 टन कीमती 10045755 रुपए का सरिया भेजा गया। शेष राशि 1 करोड़ 24 लाख 54 हजार 245 रुपए का टीएमटी सरिया जो करीब 327.31 टन बांकी है। कंपनी के जनरल मैनेजर विनीत तिवारी ने इमरान खान से कई बार माल भेजने के लिए फोन से संपर्क किया। लेकिन इमरान बार-बार झूठ बोलता रहा। जब इमरान से शेष राशि वापस मांगी गई तो उसने माल और पैसे दोनों देने से मना कर दिया। कानूनी कार्रवाई के लिए बोला गया तो उसने कहा कि जहां जाना है चले जाओ। उसने सरिया विक्रय करने के नाम पर 1.24 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post