ओडिशा : राउरकेला में प्लेन क्रैश, 2 पायलट समेत 6 घायल, हादसे से फ्लाइट ऑपरेशन पर असर

राउरकेला. ओडिशा में एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया है. ओडिशा के राउरकेला एयरस्ट्रिप पर आज शनिवार 10 जनवरी को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब भुवनेश्वर से उड़ान भरने वाले एक चार्टर्ड विमान को लैंडिंग से ठीक पहले आपात स्थिति में उतारना पड़ा. विमान लैंड क्रैश का शिकार हो गया. इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों सहित कुल 6 लोग घायल हो गए. हालांकि, राहत की बात यह रही कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, यह चार्टर्ड फ्लाइट इंडिया वन एयर की थी, जिसने भुवनेश्वर एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. विमान राउरकेला एयरस्ट्रिप पर लैंडिंग की तैयारी कर रहा था, तभी तकनीकी खराबी के कारण पायलट को इमरजेंसी क्रैश लैंडिंग का फैसला लेना पड़ा. यह विमान 9 सीटर प्लेन बताया जा रहा है. हादसे में विमान में चार यात्री और दो क्रू मेंबर घायल हो गए. घायल पायलटों की पहचान कैप्टन नवीन कडंगा और को-पायलट तरुण श्रीवास्तव के रूप में हुई है. वहीं, घायल यात्रियों में सुशांत कुमार बिस्वाल, अनीता साहू, सुनील अग्रवाल और सबिता अग्रवाल शामिल हैं. सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.


Post a Comment

Previous Post Next Post