फ सल की रखवाली करने गए किसान की खेत में मिली लाश, ठंड से मौत की आशंका

दमोह। एमपी के दमोह स्थित ग्राम बम्होरी नोहटा में दोपहर के वक्त एक किसान की खेत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंंचाकर मर्ग कायम कर लिया है। किसान की मौत को लेकर आशंका व्यक्त की जा रही है कि ठंड के कारण हादसा हुआ है। 

                                         पुलिस के अनुसार ग्राम मोहली निवासी मुकुंदी गौड़ उम्र 42 वर्ष ग्राम घाट बम्होरी स्थित अपने खेत की रखवाली करने के लिए रात को गया था। दोपहर 12 बजे तक मुकुंदी खेत से वापस नहीं आया। कुछ ग्रामीणों ने मुकुंदी को खेत में मृत हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए, यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते गांव के कई लोग एकत्र हो गए, यहां तक कि परिजन भी पहुंच गए। जिन्होने मुकुंदी को देखा तो फूट-फूट कर रोए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतक के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं थे। जिसके चलते यही कहा जा रहा है कि अत्यधिक ठंड के कारण मुकुंदी की मौत  हुई है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post