नक्शे की 'बलि', रसूखदारों को दे दी 'गली': ग्वारीघाट रोड पर 15 फीट सड़क गायब, अफसरों ने रसूखदारों के आगे टेके घुटने


वैशाली नगर की एक सड़क निर्माण में बड़ा फर्जीवाड़ा: नक्शे में 80 फीट, जमीन पर सिर्फ 65, नियम तोड़कर मोड़ दी सड़क

जबलपुर। शहर की महत्वपूर्ण ग्वारीघाट रोड पर सुखसागर के पास ओम कलेक्शन से लेकर वैशाली नगर तक बन रही सड़क भ्रष्टाचार और पक्षपात की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। स्थानीय निवासियों और जागरूक नागरिकों ने आरोप लगाया है कि नगर निगम और टीएंडसीपी (टाउन एंड कंट्री प्लानिंग) द्वारा स्वीकृत मास्टर प्लान को ताक पर रखकर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। कागजों में यह सड़क 80 फीट चौड़ी स्वीकृत है, लेकिन धरातल पर इसे महज 65 फीट में समेटा जा रहा है।

रसूखदार लोगों को खुश करने के लिए तोड़े जा रहे नियम


सड़क निर्माण के दौरान सबसे चौंकाने वाला बदलाव इसकी डिजाइन में देखा जा रहा है। सूत्रों और प्राप्त नक्शों के अनुसार, सड़क को एक सीधी रेखा में होना चाहिए था, लेकिन वैशाली नगर के पास कुछ प्रभावशाली और रसूखदार लोगों के अतिक्रमण और उनके निजी हितों को बचाने के लिए सड़क के एलाइनमेंट को जानबूझकर बाईं ओर मोड़ दिया गया है। नियमों में इस मनमाने बदलाव ने न केवल सड़क की चौड़ाई कम कर दी है, बल्कि भविष्य में यहाँ यातायात के दबाव और दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन रसूखदारों को 'उपकृत' करने के लिए विभाग के अधिकारी अपनी आँखें मूँदे हुए हैं।

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी मॉनिटरिंग,डिजाइन में हेरफेर

निर्माण कार्य में हो रही इस धांधली ने नगर निगम और निर्माण एजेंसी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्वीकृत नक्शे की फोटो और जमीनी हकीकत में जमीन-आसमान का अंतर साफ देखा जा सकता है। हैरानी की बात यह है कि बिना किसी आधिकारिक संशोधित आदेश के डिजाइन में इतना बड़ा फेरबदल कैसे कर दिया गया? इस पूरे मामले में निगरानी का अभाव स्पष्ट दिखाई देता है। ऐसा प्रतीत होता है कि ठेकेदार और अधिकारियों की जुगलबंदी से सरकारी रिकॉर्ड के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यदि सड़क अपनी निर्धारित चौड़ाई 80 फीट से कम बनती है, तो यह न केवल सरकारी धन का दुरुपयोग होगा, बल्कि शहर के सुनियोजित विकास के साथ भी बड़ा धोखा होगा। क्षेत्रीय निवासियों ने अब इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच और नक्शे के अनुसार ही सड़क निर्माण की माँग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post