मंडला. एमपी के मंडला के विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क से 12 बारहसिंगा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेजे गए हैं। इनमें 4 अवयस्क और 8 मादा बारहसिंगा शामिल हैं। आज 17 जनवरी शनिवार की सुबह विशेष वाहन से इन्हें सतपुड़ा के लिए रवाना किया गया, जो लगभग 6 घंटे के सफर के बाद वहां पहुंचेंगे।
कान्हा से सतपुड़ा में बारहसिंगा के तबादला का यह नवीनतम चरण है। इससे पहले भी कान्हा से 115 बारहसिंगा सतपुड़ा भेजे जा चुके हैं। बारहसिंगा विश्व की अति संकटग्रस्त प्रजातियों में से एक है। एक समय था जब कड़ी भूमि (हार्ड ग्राउंड) के बारहसिंगा केवल कान्हा नेशनल पार्क में ही बचे थे।
1970 के दशक में हुई गणना के अनुसार, कान्हा में इनकी संख्या घटकर मात्र 66 रह गई थी और ये केवल कान्हा के घास के मैदानों तक ही सीमित थे। इसके बाद वन विभाग ने बारहसिंगा के संरक्षण पर गंभीरता से कार्य करना शुरू किया।
बांधवगढ़ में भी स्थानांतरित किए गए बारहसिंगा
प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बारहसिंगा को बसाने की तैयारी वर्ष 2021 से जारी है। मार्च 2023 में कान्हा से 11 नर और 8 मादा सहित कुल 19 बारहसिंगा बांधवगढ़ भेजे गए थे। मई 2023 में 18 और बारहसिंगा भेजे गए, जिससे अब तक बांधवगढ़ में स्थानांतरित किए गए बारहसिंगा की कुल संख्या 48 हो गई है। इसके अतिरिक्त, कान्हा से लगभग 7 बारहसिंगा वन विहार भी भेजे जा चुके हैं।
