खाकी पर फिर उठे सवाल,मनचले के खौफ से 9वीं की छात्रा ने लगा ली फांसी


बरेला में आक्रोश,जनता ने किया थाने 
का घेराव

जबलपुर। जब रक्षक ही सुस्त पड़ जाएं, तो भक्षक के हौसले बुलंद होना लाजिमी है। बरेला थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पुलिस की कथित लापरवाही ने एक हंसती-खेलती नाबालिग छात्रा की दुनिया उजाड़ दी। गाड़रखेड़ा निवासी एक शोहदे की लगातार प्रताड़ना और जबरन शादी के दबाव से टूटकर, पीएम कन्या श्री स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने न केवल एक परिवार का चिराग बुझा दिया, बल्कि पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।

 शोहदे की जिद... शादी कर लो वरना


मृतिका के परिजनों ने सिसकते हुए बताया कि आरोपी प्रिंस पटेल पिछले कई महीनों से उनकी बेटी का साये की तरह पीछा कर रहा था। स्कूल आते-जाते समय छेड़छाड़ करना और उस पर शादी के लिए दबाव बनाना उसकी रोज की हरकत बन चुकी थी। मासूम छात्रा इस मानसिक प्रताड़ना से इस कदर सहम गई थी कि उसने घर से निकलना तक दूभर महसूस होने लगा था। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने इस संबंध में पहले भी पुलिस को सूचित किया था, लेकिन खाकी की खामोशी ने आरोपी को और निडर बना दिया।

 पुलिस की दहलीज पर इंसाफ की गुहार, पर मिली सिर्फ अनदेखी

​परिजनों का सबसे बड़ा दर्द यह है कि अगर समय रहते पुलिस ने उनकी मौखिक शिकायतों पर संज्ञान लिया होता, तो आज उनकी बेटी उनके बीच होती। आरोप है कि बरेला पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेने के बजाय ढुलमुल रवैया अपनाया। पुलिस की इसी कार्यप्रणाली से आहत होकर परिजनों और ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों का साफ कहना था कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि व्यवस्था द्वारा की गई हत्या है। थाने के सामने अपनों का विलाप देखकर हर राहगीर की आंखें नम हो गईं।

आश्वासन के बीच न्याय की मांग: कब थमेगी ऐसी दरिंदगी

​हंगामे और तनाव की स्थिति को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है। हालांकि, ग्रामीणों का आक्रोश शांत नहीं हो रहा है; उनका कहना है कि कार्रवाई तब क्यों नहीं हुई जब मासूम जिंदा थी? यह घटना समाज के लिए एक कड़ा संदेश है कि अगर हम बेटियों की छोटी-छोटी शिकायतों को अनसुना करेंगे, तो इसके परिणाम इसी तरह आत्मघाती और असहनीय होंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post