नई दिल्ली. रेलवे वर्षों तक चलने वाले यूटीएस मोबाइल एप को बंद करने जा रहा है, इसकी जगह केवल एक एप रेलवन काम करेगा, जो आगामी 14 जनवरी से काम करना शुरू हो जायेगा. रेलवे इस नये एप का उपयोग करने वालों को 3 प्रतिशत तक की छूटभी देगी.
रेलवे का उद्देश्य है कि अधिकतम संख्या में रेलयात्री इस एप रेलवन का ही प्रयोग करें। अभी बड़ी संख्या में यात्री यूटीएस एप का उपयोग कर अपने मोबाइल के जरिए ही टिकट खरीद लेते हैं। इससे उन्हें न टिकट खिड़की पर जाना पड़ता था और न ही एटीवीएम मशीन पर टिकट के लिए संचालक से बातचीत करनी पड़ती थी। सीधे अपने मोबाइल से ही वह टिकट बुक कर लेते थे। लेकिन अब इस यूटीएस मोबाइल एप को 1 मार्च 2026 से पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इसकी शुरूआत भी कर दी गई है। यूटीएस एप पर सीजन टिकट यानी मंथली पास बुक करने का विकल्प हटा दिया गया है और अगले तीन महीनें में एप डिस्कनेक्ट कर दिया जाएगा।
रेलवे ने तो इसका बकायदा काम करना भी शुरू कर दिया है और वाणिज्य विभाग को निर्देश जारी किया है कि रेलवे बोर्ड की घोषणा के अनुक्रम में एक मार्च 2026 से यूटीएस मोबाइल एप अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए एक मात्र अधिकृत मोबाइल एप्लिकेशन होगा। रेलवन एप पर ही अब सारी सुविधाएं यात्रियों को मिल जाएंगी,आरक्षित टिकट भी वहीं से बुक होंगे। ऐसे में किसी अन्य एप की अवश्यकता खत्म हो जाएगी।
