बताया गया है कि मैहर रोड स्थित कैलवारा कला गांव के पास आज तेंदुए ने दस्तक दी। तेंदुआ को देखकर लोग सतर्क हो गए। इस बात की खबर मिलते ही वन विभगा के अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने पग मार्ग देखकर तेंदुआ की पुष्टि की है। वहीं प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी कराकर लोगों को सूचित किया। वन विभाग ने ग्रामीणों को रात में अकेले बाहर न निकलने और खेतों की ओर जाने से बचने की सख्त हिदायत दी है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है। कैलवारा कला के साथ-साथ चाका, लमतरा, घंघरी कला, खम्हरिया, मदनपुरा, पटवारा, पूंछी, करहिया और पठरा जैसे गांव प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं। वन विभाग की टीम लगातार पगमार्क के जरिए तेंदुए के मूवमेंट पर नजर रख रही है। वहीं बहोरीबंद क्षेत्र के बाकल के पास खम्हरिया गांव में एक भालू शहद की तलाश में भटकते हुए खेत तक पहुंच गया। फसलों की सुरक्षा के लिए लगाई गई कांटेदार तार फेंसिंग में वह बुरी तरह फंस गया। ग्रामीणों ने भालू को फंसा देख वन विभाग को सूचना दी। बहोरीबंद रेंजर देवेश गौतम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। जबलपुर से आए वन्यजीव चिकित्सक डॉ अमोल रोकड़े और उनकी टीम ने भालू को बेहोश किया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह भालू लगभग 8 से 10 महीने का है। उपचार के बाद उसे सुरक्षित मुकुंदपुर जू भेज दिया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
Tags
katni