भोपाल. राज्य शासन ने 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. बालाघाट रेंज के आईजी संजय कुमार को भोपाल का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. मौजूदा भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को एससीआरबी, पुलिस मुख्यालय में आईजी पद पर तैनात किया गया है.
उज्जैन रेंज के एडीजी उमेश जोगा की सेवाएं परिवहन विभाग को सौंपते हुए आयुक्त बनाया गया है. केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी दे दी गई है. जिनमें अनंत कुमार सिंह को पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है.
यहां देखें तबादला सूची


