एमपी : शहडोल में बीज भंडार में लगी भीषण आग, लाखों की धान जलकर खाक

शहडोल. एमपी के शहडोल में गुरुवार सुबह एक बीज भंडार में भीषण आग लग गई. आगजनी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. आग इतनी भीषण थी की पल भर में लाखों का अनाज जलकर खाक हो गया. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

घटना शहडोल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत है की है. जिला मुख्यालय के नर्सरहा के पास स्थित बीज भंडार में आग लगने से हड़कंप मच गया. उस गोदाम में धान भरा हुआ था. आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पूरे बीज भंडार में रखी धान को अपनी चपेट में ले लिया. और धू-धूकर धान जलने लगी. बताया जा रहा है कि लाखों रुपए की धान जलकर खाक हो गई.

फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू 

आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. तुरंत ही मौके पर दमकल विभाग की कई गाडिय़ां पहुंची. लेकिन दमकल को आग बुझाने में घंटों की मशक्कत करना पड़ी. लेकिन जब तक आग पर कंट्रोल किया गया तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था. मामले की गंभीरता और आग की भयावहता को देखते हुए मौके पर तुरंत ही कलेक्टर केदार सिंह, एसडीएम सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए और स्थिति का जायजा लेने लगे. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बीज भंडार में आग कैसे लगी यह कारण अभी अज्ञात है, इसकी जांच की जा रही है.


Post a Comment

Previous Post Next Post