विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में बदमाशों ने गुलैल से ज्वेलर्स की दुकान के चौकीदारों पर पत्थर बरसाकर 12 किलो से ज्यादा चांदी ले गये. इस घटना से हड़कम्प मचा हुआ है. घटना रविवार की है.
बताया जाता है कि खरीफाटक रोड स्थित अरिहंत ज्वेलर्स की दुकान पर डकैती का मामला सामने आया है। आठ से अधिक संख्या में आए हथियार बंद डकैतों ने पहले वहां मौजूद चौकीदारों पर गुलेल से पत्थर बरसाए और फिर दुकान की शटर उखाड़कर मिनिटों में लाखों रुपयों की सोने चांदी की ज्वेलरी लूटकर ले गए। दुकान से 12 किलो चांदी गायब है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए डकैत बगैर किसी डर के घटना को अंजाम देते दिखाई दिए। इनमें से दो बदमाश चौकीदारों पर पत्थर बरसाते हुए करीब 500 मीटर दूर तक ले गए।
सूचना मिलते ही रात में एसपी रोहित काशवानी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए थे। रात में पुलिस ने सर्चिंग की फिर दिन भर पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच करती रही। इस दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं। खरीफाटक रोड पर हुई घटना के बाद व्यापारियों में दहशत बनी हुई है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में दिखाई दिया कि घटना रात में ढाई बजे की है।
दुकान के ठीक पीछे से रेलवे लाइन गुजरी है, यहीं से प्लेटफार्म क्रमांक एक शुरू होता है। यहां पर बाउंड्रीवाल है। बदमाश बाउंड्री कूदकर इस तरफ आए। उन्होंने बाउंड्री के कुछ हिस्से को भी तोड़ा और वहां लगाई गई तारफेंसिंग को भी हटा दिया।
बताया जा रहा है कि पहले एक बदमाश कूदकर आया और दुकान के सामने आग ताप रहे चौकीदार अतरसिंह विश्वकर्मा को देखकर चला गया। चौकीदार की नजर पड़ी तो उसने पास की दुकान के दूसरे चौकीदार अमित शर्मा को बुलाया। दोनों चौकीदार गली में देख ही रहे थे कि इसी दौरान सात-आठ बदमाश बाउंड्री कूदकर आ गए और दोनों चौकीदारों पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया।
