प्रयागराज. संगम तट स्थित माघ मेले में आज बुधवार 14 जनवरी को एक बार फिर से आग लग गई। बताया जा रहा 10 से अधिक टेंट जलकर राख हो गए। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका। फायर ब्रिगेड की टीम लगातार पानी की बौछारें डालकर आग बुझाने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि मंगलवार 13 जनवरी की शाम को भी माघ मेले में आग लग गई थी। आग लगने से 15 टेंट और करीब 20 दुकानें जलकर राख हो गईं थीं। आग इतनी तेज थी कि 3 किलोमीटर तक धुआं और आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। आग लगने से कल्पवासियों में अफरातफरी मच गई। पूरे एरिया को सील कर दिया गया है, ताकि आग ज्यादा न फैले। पुलिस और संतों ने बचाव कार्य शुरू किया।
हादसे की जगह पर इस वक्त 10 फायर ब्रिगेड और 10 एंबुलेंस मौके पर हैं। 30 से अधिक दमकल कर्मी लोगों को सुरक्षित जगह पर लेकर जा रहे हैं। ये भी पता नहीं चला है कि आग कैसे लगी है।
शिविर में अब एक भी टेंट नहीं बचा
मंगलवार को नारायण धाम शिविर में आग लग गई थी, शिविर में कुल 15 टेंट थे। इनमें 50 से ज्यादा कल्पवासी निवास कर रहे थे। आग लगने के बाद शिविर के अंदर धुआं भरने लगा था। इसके बाद अचानक हल्ला मचा और लोग बाहर की तरफ भागे। यहां तैनात पुलिस वालों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी। 10 मिनट के अंदर 1-1 करके 5 फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां पहुंच गईं थी। सीएम योगी के खास सतुआ बाबा मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने अधिकारियों से घटना की जानकारी ली थी।
