जबलपुर. सड़क हादसे में घायल को तत्काल मदद कर (गोल्डन ऑवर) अविलंब अस्पताल पहुंचाने वालों को प्रेरित करने के लिए सरकार लगातार प्रयास व प्रचार करती रही है, लेकिन आमतौर पर कोई पुलिस के पचड़़े में फंसना नहीं चाहता, किंतु कुछ मामले ऐसे भी आते हैं, जिसमें लोग मदद भी करते हैं. ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों आधी रात को जबलपुर की टीटीई जा लुटेरों के हमले में गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़े थे, उन्हें एक जोमेटो बॉय ने तत्काल मदद करते हुए पुलिस को खबर की. उक्त जोमेटो बॉय का वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) ने सम्मान करने का निर्णय लिया है.
उल्लेखनीय है कि गत 27 दिसम्बर की तड़के 2 बजे के लगभग बिलहरी निवासी जितेंद्र कुशवाहा पर बाइक सवार 3 युवकों ने चाकू मारकर घायल कर दिया और उनका मोबइल फोन, रुपये लूट कर भाग निकले थे.
जोमैटो बॉय ने की मदद, पुलिस को किया कॉल
वारदात के बाद सड़क पर घायल पड़े जितेंद्र कुशवाहा को कुछ देर बाद एक बाइक आती हुई थी। कुशवाहा ने मदद के लिए बाइक चालक को रोका तो वह फूड डिलेवरी वाला बॉय था। घटनाक्रम बताने के बाद जोमैटो वाले ने मदद करते हुए मौके से डायल 112 पर कॉल किया, 10 मिनिट में वारदात स्थल पहुंची पुलिस घायल को लेकर रेलवे अस्पताल पहुंची.
यूनियन करेगी सम्मान
जोमेटो बॉय की मानवता वाली भावना को देखते हुए डबलूसीआरईयू ने उसका सम्मान करने का निर्णय लिया है। यूनियन के मंडल सचिव का. रोमेश मिश्रा ने कहा कि वे उस जोमेटो बॉय का पता लगा रहे हैं, जिसने हमारे रेलकर्मचारी साथी टीटीई जितेेंद्र कुशवाहा को आधी रात को घटनास्थल पर रुककर मदद की और अपने फोन से पुलिस को कॉल कर मौके पर मदद दी.
