कटनी। एमपी के कटनी स्थित रेल फाटक के समीप सुबह के वक्त आटो अनियंत्रित हो गया, जिससे 8 साल की बच्ची शिवांजलि गिर गई। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई। बालिका को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों जांच के बाद बालिका को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार गल्ला मंडी कुठला में रहने वाले मिथलेश यादव की बेटी शिवांजलि उम्र 8 वर्ष रोज की तरह आटो में बैठकर स्कूल जाने के लिए निकली। आटो में और भी बच्चे बैठे थे, तेज गति से जा रहा आटो रेलवे फाटक-ब्रिज के पास अनियंत्रित हो गया, जिससे शिवांजलि नीचे गिर गई। उसके सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं। शिवांजलि को गिरते देख आटो में सवार अन्य बच्चों में चीख पुकार मच गई, वहीं राह चलते लोग भी रुक गए। सभी ने बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर बालिका को डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बालिका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जिस ऑटो में बच्ची जा रही थी, उसमें दोनों तरफ सुरक्षा के लिए जालियां नहीं लगी थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि ड्राइवर बहुत लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। परिजन का यह भी कहना था कि शहर में लंबे समय से बिना फिटनेस, परमिट व लाइसेंस के ऑटो धड़ल्ले से चल रहे हैं। लेकिन आरटीओ विभाग उन पर कोई कार्रवाई नहीं करता। उनका कहना है कि अगर प्रशासन समय-समय पर इन वाहनों की जांच करेए तो ऐसी मासूमों की जान नहीं जाएगी।