रेलवे बोर्ड अवार्ड घोषित : WCR को मिली सेल्स मैनेजमेंट शील्ड, NWR के साथ संयुक्त रूप से गोविंद वल्लभ पंत शील्ड पर कब्जा

जबलपुर। भारतीय रेल के विभिन्न जोनों के प्रदर्शन के आधार पर रेलवे बोर्ड ने सोमवार 22 दिसम्बर को वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा कर दी। इस वर्ष पश्चिम-मध्य रेलवे ने 17 जोनों के बीच अपनी धाक जमाते हुए सेल्स मैनेजमेंट शील्ड जीती है। वहीं, सबसे प्रतिष्ठित मानी जाने वाली ऑल ओवर सर्वश्रेष्ठ गोविंद वल्लभ पंत शील्ड इस बार पश्चिम-मध्य रेलवे और उत्तर-पश्चिम रेलवे ने संयुक्त रूप से अपने नाम की है।

प्रमुख विजेता जोन और उनकी श्रेणियाँ

रेलवे जोन         जीती गई प्रमुख शील्ड

पश्चिम रेलवे         स्वास्थ्य सेवा, सर्वोत्तम सुरक्षा, एनएफआर- ट्रैक रखरखाव और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

दक्षिण रेलवे लेखा एवं वित्त प्रबंधन, पर्यावरण एवं स्वच्छता, लोको रखरखाव

सिविल इंजीनियरिंग मध्य, पश्चिमी, पूर्वी तट और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (संयुक्त रूप से)

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री उत्कृष्ट गुणवत्ता (पीयू) शील्ड

पश्चिम-मध्य रेलवे- का प्रदर्शन 

गोविंद वल्लभ पंत शील्ड, पिछली बार यह शील्ड नॉर्थ ईस्टर्न और सेंट्रल रेलवे के पास थी, जबकि उससे पहले यह पश्चिम-मध्य रेलवे ने अकेले जीती थी। इस बार इसे साझा करना पड़ा है।

5 जनवरी को दिल्ली में होगा समारोह 

इन सभी पुरस्कारों का वितरण 5 जनवरी को नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में किया जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 70वें रेल सप्ताह समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और विजयी जोनों के महाप्रबंधकों को ये शील्ड प्रदान करेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post